sAgar kI lahar mE_सागर की लहर में

sAgar kI lahar mE_सागर की लहर में

Poetry on Ocean (sAgar)::सागर पर कविता
















सागर की लहर लहर में
है हास स्वर्ण किरणों का,
सागर के अंतस्तल में
अवसाद अवाक् कणों का!
यह जीवन का है सागर,
जग-जीवन का है सागर;
प्रिय प्रिय विषाद रे इसका,
प्रिय प्रि’ आह्लाद रे इसका।
जग जीवन में हैं सुख-दुख,
सुख-दुख में है जग जीवन;
हैं बँधे बिछोह-मिलन दो
देकर चिर स्नेहालिंगन।
जीवन की लहर-लहर से
हँस खेल-खेल रे नाविक!
जीवन के अंतस्तल में
नित बूड़-बूड़ रे भाविक!

- सुमित्रानंदन पंत / संग्रह: गुंजन /
रचनाकाल: फ़रवरी’ १९३२